दूसरों की जिंदगियां बचाते अपनी जिंदगी से हारा ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ का कांस्टेबल

 

 

भवानीगढ़ : भवानीगढ़ से एक बेहद दुखदायी खबर निकलकर सामने आई है। बुधवार की रात ड्यूटी के समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पंजाब पुलिस के कांस्टेबल नौजवान हर्षवीर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। वर्णनीय है कि भवानीगढ़ के दशमेश नगर का रहने वाला 25 वर्षीय कांस्टेबल हर्षवीर सिंह इस समय सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) भवानीगढ़ के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा था।

 

गत रात जब हर्षवीर सिंह अपने साथी कर्मचारी के साथ ड्यूटी के दौरान यहां बालद कैचीया में एसएसएफ की गाड़ी में बैठा था तो समाना की तरफ से आती हुई एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार के चालक जो नशे में चूर था, ने बड़ी लापरवाही के साथ अपनी कार एसएसएफ की गाड़ी पर चढ़ा दी जिसमें ड्राइवर सीट पर बैठा हर्षवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। अधिक गंभीर हालात के चलते हर्षवीर शुरू से ही वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहा था जिसे पटियाला के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए ले जाया गया जहां शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात हर्षवीर सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 

बता दें कि हर्षवीर सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बच्चा था जो अभी साल 2023 में ही पंजाब पुलिस में भर्ती हुआ था। पिता सुखबीर सिंह ने कहा कि बेटे हर्षवीर की मौत के बाद उनके परिवार पर दुखों का जैसे पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक को डीएसपी राहुल कौशल के नेतृत्व में थाना प्रभारी गुरनाम सिंह ने पुलिस टुकड़ी के साथ अंतिम सलामी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *