झुंझुनूं15 घंटे पहले
झुंझुनूं में भगवान दास खेतान हॉस्पिटल (BDK) में प्रसूता के इलाज में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल की एमसीएच विंग में डॉक्टर पर जुड़वां बच्चों की डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन बीच में छोड़ने का आरोप लगाया गया है। वहीं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (PMO) ने आरोपों से इनकार किया और कहा- मामले की जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।
महिला के जेठ सहदेव सैनी ने बताया- छोटे भाई गोविंद की गर्भवती पत्नी अनिता देवी को लेकर 13 दिसंबर की रात 8.30 बजे BDK हॉस्पिटल पहुंचे थे। रात 1 बजे डॉ. आकांशा सैनी ने अनिता की डिलीवरी कराई। एक बच्चे की डिलीवरी नॉर्मल हो गई थी।
दूसरे बच्चे की डिलीवरी के वक्त डॉक्टर ने नवजात की नाल काटने के बाद ऑपरेशन को बीच में ही छोड़ दिया। बोलीं- अब हमारे वश की बात नहीं है। जल्दी से अनिता को दूसरे अस्पताल ले जाओ,वरना जान नहीं बचेगी। अनिता को ब्लीडिंग हो रही थी। इसके बावजूद डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया। कहा- प्रसूता पांच-दस मिनट में खत्म होने वाली है।