Sunday, August 17, 2025
Sunday, August 17, 2025

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया

Date:

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले भारत ने 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

भारत ने 11 साल बाद ICC ट्रॉफी जीती: भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का आखिरी खिताब जीता था। इसके बाद टीम ने 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 2013 के बाद से भारत ने अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीती है। दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। टीम 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है।

मैच के हाईलाइट्स: पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए। कोहली ने 76, अक्षर पटेल ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट लिया।

रन चेज में साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासन ने 52 रन, डी कॉक ने 39 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 और मिलर ने 21 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। सूर्यकुमार ने 20वें ओवर की पहली बॉल पर डेविड मिलर का गेमचेंजिंग कैच लिया। यह 7वां विकेट था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

CM योगी ने मथुरा में 646 करोड़ रुपये की 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

  लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार...

पंजाब के 5 जिलों के लिए हो गया बड़ा ऐलान, जल्द शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

  नवांशहर : स्थानीय आई.टी.आई. ग्राउंड में 79वें स्वतंत्रता दिवस...

सुखबीर बादल ने AAP के इस नेता के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

  चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह...