चंडीगढ़I पंजाब के बाग़बानी मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज पंजाब आलू उत्पादक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा उनकी हर संभव सहायता की जायेगी।
पंजाब सिवल सचिवालय स्थित अपने दफ़्तर में मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये कैबिनेट मंत्री ने आलू खोदने वाली मशीनों पर सब्सिडी देने की माँग पर हमदर्दी से विचार करते हुये विभाग के डायरैक्टर श्रीमती शैलेंद्र कौर को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आर.के.वी.वाई) के अंतर्गत व्यापक योजना बनाने के निर्देश दिए। अत्याधुनिक प्रौद्यौगिकी को अपनाने की महत्ता पर ज़ोर देते हुये कैबिनेट मंत्री ने आलू की पुटाई के लिए नवीनतम और कुशल तकनीकें अपनाने की बात भी कही।