चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आप-कांग्रेस गठबंधन ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने आज सुनवाई की। फिलहाल, हाईकोर्ट की तरफ से गठबंधन को कोई राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए चंडीगढ़ और निगम प्रशासन को इस संबंध में नोटिस जारी कर तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। अब अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी। जिसमें चंडीगढ़ प्रशासन को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा।
इससे पहले यह माना जा रहा था कि, हाईकोर्ट की तरफ से इस पूरे विवाद को लेकर कोई बड़ा फैसला आ सकता है। आप-कांग्रेस गठबंधन को भी उम्मीद थी कि हाईकोर्ट मेयर चुनाव पर स्टे लगाएगा या फिर चंडीगढ़ मेयर चुनाव फिर से होगा और ऐसे में बीजेपी की जीत में खलल पड़ जाएगी। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। हाईकोर्ट से आप-कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका लगा है.