चंडीगढ़ मेयर चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। बीजेपी ने 16 वोटों के साथ मेयर पद पर बाजी मार ली है। जबकि 8 वोट इनवैलिड हो जाने से आप-कांग्रेस गठबंधन को 12 वोट पाकर हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद आप-कांग्रेस में भारी विरोध और गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। आप-कांग्रेस का कहना है कि, मेयर चुनाव में बीजेपी द्वारा जीत के लिए सरेआम धक्केशाही की गई है। वहीं आप-कांग्रेस ने चुनाव के पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह पर भी फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मेयर चुनाव में बेईमानी की बात कही है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल का ट्वीट आया है।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर अरविंद केजरीवाल का ट्वीट; BJP की जीत पर बोले- दिनदहाड़े बेईमानी की, इस हद तक गिरना चिंताजनक
