बीजेपी के विरोध में बने INDIA गठबंधन की आज पहली हार हुई है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में INDIA गठबंधन को बीजेपी ने बड़ा झटका दे दिया। बीजेपी ने गठबंधन की नाक के नीचे से मेयर पद अपने पाले में कर लिया। हालांकि, आप-कांग्रेस ने बीजेपी की यह जीत अवैध बताई है। लेकिन बीजेपी में इस जीत को लेकर भारी खुशी है। बीजेपी के नेता अब INDIA Alliance पर तंज कस रहे हैं। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में भाजपा की जीत से साबित हो गया कि इंडी गठबंधन की हवा निकल गई। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल जी का दावा था कि इंडी गठबंधन की इस जीत से देश भर में भारी संदेश जाएगा।
चंडीगढ़ में INDIA गठबंधन की पहली हार;
