Chandigarh IAS Transfer: प्रशासन के स्वच्छ छवि के अफसरों को कैसे निशाना बनाया जाता है और उन्हें भ्रष्ट लॉबी के समक्ष कैसे घुटने टेकने को मजबूर किया जाता है, इसका ताजा तरीन उदाहरण तब सामने आया जब एडीसी की पोस्ट पर तैनात रूपेश कुमार को बदल दिया गया। उन्हें एडीशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर कम डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर कम कलेक्टर व एडीसी के चार्ज से हटा कर यह चार्ज हरियाणा सिविल सर्विस के प्रद्युमन सिंह को दे दिया गया।
चंडीगढ़ के IAS को शराब माफिया से पंगा पड़ा महंगा; लीकर लॉबी के दबाव में एडीशनल एक्साइज कमिश्नर रूपेश कुमार का तबादला
