Barasingha in Chandigarh: चंडीगढ़ में एक बार फिर एक बारहसिंगा हिरण जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में घुस आया। सोमवार सुबह सेक्टर 18 में जब अचानक बारहसिंगा को लोगों ने देखा तो उनमें अफरा-तफरी मच गई। बारहसिंगा कोई नुकसान न पहुंचा दे। इसलिए लोग डरे हुए थे। वहीं दूसरी तरफ लोगों से ज्यादा शोरगुल सुनकर बारहसिंगा डरा हुआ था और इधर-उधर भाग रहा था।
चंडीगढ़ के रिहायशी इलाके में ‘बारहसिंगा’ घुसा; नुकसान पहुंचाने के चलते डरे लोग, वो लोगों के शोर से इधर-उधर भागता रहा,
