लुधियाना समाज सेवी संस्थाएं की तरफ से 15 सितंबर को बुड्ढे दरिया पर बांध लगाने की मांग की जा रही है। इसके बाद विधायक गुरप्रीत गोगी लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। हालाँकि, इस से पहले उनकी अपनी आधारशिला तोड़ी थी और उसके बाद खुद ही उन्होने नाव से बुड्ढा दरिया के हालातों का जायजा लिया था। इसके बाद आज विधायक गुरप्रीत गोगी ने सभी विभागों के अधिकारियों को बुड्ढे नाले के पासे बुला के बुड्ढे दरिया के हालातों पर चिंता व्यक्त की।
इस बीच एक घंटे से अधिक समय बाद भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी नहीं पहुंचे तो निगम के संयुक्त आयुक्त ने उन्हें बार-बार फोन किया। इसके बाद देर से पहुंचने पर जब विधायक ने उनसे जिम्मेदारी के बारे में पूछा तो जवाबदेही को लेकर हल्की बहस हो गई, जिसके बाद विधायक ने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए कहेंगे। इसके सिवा उन्होंने कहा कि बेशक 588 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान का सपना है कि यह बुड्ढा नाला साफ होना चाहिए।