किरण बेदी को पंजाब की राज्यपाल बनाने की चर्चा

चंडीगढ़। चंडीगढ़ की पूर्व पुलिस प्रमुख किरण बेदी को लेकर पंजाब के राज्यपाल बनाने को लेकर शहर की राजनीति गलियारों में जोर शोर से चर्चा शुरू हो गई है। हाल ही में राज्यपाल के पद से त्याग पत्र दिए बनवारी लाल पुराहित बाद अब किरण बेदी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि अगली पंजाब की राज्यपाल किरण बेदी होंगीं। इस संबंध में पंजाब भाजपा के एक नेता ने दावा भी किया है । लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अमृतसर में जन्मी किरण बेदी को पंजाब का राज्यपाल बनाया जा सकता है या नहीं। इसको लेकर नई बहस शुरू हो गई है।

इससे पूर्व पंजाब में भाजपा के प्रवक्ता डॉ. कमल सोई ने दावा करते हुए कहा कि पहली महिला आईपीएस किरण बेदी राज्य की अगली गवर्नर होंगी। डॉ. सोई ने इस बारे में सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट डाली। डॉ. कमल सोई ने बताया कि उनके पंजाब आने के बाद राज्य के हालात बदलेंगे। अमृतसर की पली बढ़ी किरण बेदी पंजाब को अच्छी तरह से जानती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *