Sunday, August 31, 2025
Sunday, August 31, 2025

कर्ज माफी ऑफर करने वाले विज्ञापनों पर RBI की चेतावनी, सतर्क रहें वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Date:

[ad_1]

RBI Warning on Loan Waiver Advertisements: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को ऐसे गुमराह करने वाले विज्ञापनों को लेकर चेतावनी जारी की है जो कर्ज माफ करने की सेवा की पेशकश करते हैं। ऐसे विज्ञापन देने वाले कर्ज माफी सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सर्विस या लीगल फेस लेते हैं जबकि इनके पास ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं होता।

आरबीआई ने कहा है कि ऐसे काम करने वाले लोग इस तरह के विज्ञापन प्रिंट मीडिया के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रूप से दे रहे हैं। लोगों को इस तरह के झूठे और गुमराह करने वाले अभियानों से सतर्क रहना चाहिए और ऐसी घटनाओं की जानकारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को देनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: कौन हैं Farah Malik Bhanji, अरबपति पिता ने बनाया अपना वारिस

कमजोर होती हैं बैंक की कोशिशें

बयान में कहा गया है कि यह भी देखने को मिला है कि कुछ स्थानों पर ऐसे काम कुछ लोग कर रहे हैं। इससे बैंकों की सिक्योरिटीज वसूलने को लेकर अपने अधिकार लागू करने की कोशिशें कमजोर होती हैं। ऐसे लोग गलत तरीके से बताते हैं कि बैंक समेत वित्तीय संस्थानों को बकाया पैसा चुकाने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp से सिर्फ 15 मिनट में घर आएगा Gas Cylinder

इनसे जुड़े तो हो सकता है आर्थिक नुकसान

आरबीआई ने आगे कहा कि इस तरह की गतिविधियां वित्तीय संस्थानों की स्थिरता और डिपॉजिट करने वाले लोगों के इंटरेस्ट को नुकसान पहुंचाती हैं। बयान में कहा गया है कि यह भी ध्यान देने वाली बात है कि इस तरह के काम करने वाले संस्थानों के साथ जुड़ने का परिणाम सीधा आर्थिक नुकसान हो सकता है।



[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जापान के रॉकेट से लॉन्च होगा चंद्रयान-5

  नई दिल्ली/ टोक्यो--PM मोदी शुक्रवार को 2 दिन के...