कनाडा के ब्रैम्पटन में 56 वर्षीय पंजाबी मूल के रणजीत सिंह को इंडियन स्टाइल में भीड़ से बचने के लिए फुटपाथ पर कार भगाना भारी पड़ गया। उसकी लापरवाही से ड्राइविंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने न केवल उसकी सफेद लेक्सस सेडान जब्त कर ली, बल्कि उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी एक माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया और अब उस पर केस भी चलाया जा रहा है।
वायरल वीडियो में रणजीत सिंह फुटपाथ पर कार दौड़ाता नजर आया, जिससे पैदल चल रहे लोगों की जान खतरे में पड़ गई। यह घटना 11 जून 2025 को ब्रैम्पटन की बोवाएर्ड ड्राइव वेस्ट और गिलिंगहैम ड्राइव के पास हुई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पील क्षेत्र की सेफर रोड्स टीम (SRT) ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।