आबकारी विभाग व पुलिस की कोठी में Raid, बरामद हुई महंगी शराब की बड़ी खेप

अमृतसर : आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन के बीच वेरका-मजीठा बाईपास पर स्थित कोठी से 854 अंग्रेजी शराब की बोतले और 35 क्वार्टर (पव्वे) बरामद हुए। बड़ी बात है कि इस खेप के बीच बड़ी संख्या में शराब की महंगी विदेशी बोतले शामिल थी वहीं बाकी का कुछ स्टॉक हरियाणा से संबंधित था। संयुक्त टीम ने आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को सूचना थी कि मनीष कुमार पुत्र तरविंदर कुमार निवासी गुरु रामदास एवेन्यू ने अपनी एक अलग तौर पर कोठी संधू एनक्लेव वेरका-मजीठा बाईपास में 63.(ए) किराए पर ले रखी है जहां पर वह दूसरे प्रदेशों से शराब दो नंबर में खरीद कर स्टोर कर लेता है और उसे ब्लैक में बेचता है। सूचना यह भी थी कि इस समय कोठी के बीच भारी मात्रा में शराब का स्टॉक पड़ा है। इस पर आबकारी विभाग के सहायक कमिश्नर अमृतसर रेंज सुखविंदर सिंह और जिला आबकारी अधिकारी गौतम गोविंदा के निर्देश पर टीम को भेजा जिसमें इंस्पेक्टर आरएस बाजवा और इंस्पेक्टर मोहित गुप्ता थे।

उधर पुलिस की तरफ से ज्वाइंट ऑपरेशन में डीएसपी अमृतसर नॉर्थ मनिंदर पाल सिंह शामिल हुए।एक्साइज और पुलिस की संयुक्त टीमों ने छापामारी करते हुए कोठी को जब खोला तो वहां पर शराब का स्टॉक मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर स्टॉक कब्जे में लिया तो पता चला कि कई शराब की पेटीयां विदेशी हैं और कई बोतलों पर हरियाणा की मोहर लगी हुई थी, जो पंजाब में नहीं बिक सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *