‘आप’ सरकार द्वारा राज्य में अनुसूचित जाति की भागीदारी के ज़रिए बाबा साहब के सपनों को साकार किया जा रहा है: मोहिंदर  भगत


चंडीगढ़/बठिंडा, 14 अप्रैल:

कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने सरकारी राजिंद्रा कॉलेज में डॉ. बी.आर. आंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब कैबिनेट में छह एससी मंत्रियों की नियुक्ति, एजी कार्यालय में पहली बार आरक्षण और एससी स्कॉलरशिप का वितरण करके ‘आप’ सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है।

इस अवसर पर उनके साथ बठिंडा (शहरी) के विधायक स जगरूप सिंह गिल, बठिंडा (ग्रामीण) से विधायक श्री अमित रतन कोटफत्ता, भुच्चो मंडी से विधायक मास्टर जगीर सिंह, डिप्टी कमिश्नर श्री शौकत अहमद परे, एसएसपी मैडम अमनीत कौंडल और अन्य प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित थीं।

कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर का मानना था कि शिक्षा शेरनी का ऐसा दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा। उन्होंने हमेशा वंचित और पिछड़े वर्गों के समग्र कल्याण के लिए शिक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया। उनके प्रयासों से कई शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना हुई, जिससे हज़ारों छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुंच मिली।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जैसी महान शख्सियत के दृष्टिकोण और अथक प्रयासों ने समावेशी और प्रगतिशील भारत की नींव रखी। संविधान के मुख्य निर्माता डॉ. आंबेडकर केवल एक विधि विशेषज्ञ ही नहीं थे, बल्कि वे एक क्रांतिकारी चिंतक, समाज सुधारक और समानता के सशक्त पक्षधर थे।

कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने कहा कि डॉ. आंबेडकर के जाति-आधारित भेदभाव को समाप्त करने और सामाजिक समानता को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयास हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने हाशिए पर खड़े लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और एक अधिक समावेशी समाज के निर्माण में योगदान दिया। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और शिक्षा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण सुधारों का नेतृत्व किया, जिनमें हिंदू कोड बिल और कन्याओं को लाभ देने की योजनाएँ शामिल हैं।

इससे पहले, विधायक स जगरूप सिंह गिल (बठिंडा शहरी), विधायक श्री अमित रतन कोटफत्ता (बठिंडा ग्रामीण) और विधायक मास्टर जगीर सिंह (भुच्चो मंडी) ने विद्यार्थियों को बाबा साहब के जीवन और इतिहास से अवगत करवाते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमें ऐसे भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करता है जहाँ प्रत्येक नागरिक समान अधिकारों के साथ खड़ा हो।

इससे पहले पुलिस की टुकड़ी ने कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत को कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने ज़िला प्रशासनिक परिसर के निकट डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने के लिए एक पौधा भी लगाया गया।

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने आशिर्वाद योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को सम्मान पत्र भी वितरित किए।

कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) मैडम पूनम सिंह ने मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत सहित सभी प्रमुख हस्तियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर नगर निगम के मेयर श्री पदमजीत महिता, एसडीएम बठिंडा श्री बलकरण सिंह माहल, ज़िला समाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी श्री बरिंदर सिंह, पंजाब मीडियम इंडस्ट्रीज़ डिवेलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन श्री नील गर्ग, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री जतिंदर भल्ला, पंजाब वन विभाग के चेयरमैन श्री राकेश पुरी, ज़िला योजना बोर्ड के चेयरमैन श्री अमृत लाल अग्रवाल, आबकारी एवं कर विभाग के चेयरमैन श्री अनिल ठाकुर, शूगरफैड के चेयरमैन नवदीप जीदा, पंजाब शेड्यूल कास्ट लैंड एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन के उपाध्यक्ष श्री गुरजंत सिंह सिवियां, पंजाब जल स्रोत प्रबंधन एवं विकास निगम के डायरेक्टर श्री अमरदीप राजन, पंजाब खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के डायरेक्टर एवं मार्केट कमेटी के चेयरमैन श्री बली बलजीत, आम आदमी पार्टी नेत्री मैडम मनदीप कौर रामगढ़िया, ज़िला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी श्री सुरिंदर सिंह बिट्टू, काउंसलर सुखदीप सिंह ढिल्लों, ज़िला इवेंट इंचार्ज विक्रम लवली, कॉलेज की प्रिंसिपल ज्योत्सना सहित स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *