चंडीगढ़, 1 मई

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भाजपा के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पत्र लिखकर पूछा है कि आप पंजाब के पानी के शोषण पर चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र और हरियाणा सरकार पंजाब के अधिकारों पर लगातार हमला कर रही है लेकिन आप चुप हैं। क्या यही आपकी पंजाब के लोगों के प्रति जवाबदेही है।

अपने पत्र में अरोड़ा ने बीबीएमबी की बैठक में में पारित अवैध प्रस्तावों पर गंभीर चिंता व्यक्त की, जिसमें हरियाणा को 8,500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने को मंजूरी दी गई है। अरोड़ा ने कहा, “केंद्र सरकार द्वारा लिया गया यह बेशर्मी भरा फैसला दिनदहाड़े डकैती और पंजाब के अधिकारों पर सीधा हमला है।”

पंजाब के घटते जल संसाधनों की भयावह स्थिति पर प्रकाश डालते हुए अरोड़ा ने कहा कि पौंग बांध, भाखड़ा बांध और रंजीत सागर बांध में जल स्तर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है – पिछले वर्ष की तुलना में क्रमशः 32 फीट, 12 फीट और 14 फीट कम हो गया है। इसलिए पानी की प्रत्येक बूंद कीमती है, विशेषकर ऐसे राज्य में जहां भूजल स्तर में गंभीर गिरावट आ रही है।

अरोड़ा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के इस दावे को भी खारिज किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने का वादा किया है। अरोड़ा ने कहा, “मुख्यमंत्री मान ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कोई आश्वासन कभी नहीं दिया गया जिससे पंजाब के पानी के उचित हिस्से पर असर पड़े। उच्च पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा दिए गए ऐसे निराधार और भ्रामक बयान अस्वीकार्य हैं।”

अरोड़ा ने बताया कि पंजाब, हरियाणा को पीने के लिए प्रतिदिन 4,000 क्यूसेक पानी उपलब्ध करा रहा है, लेकिन हरियाणा की अतिरिक्त पानी की मांग बिल्कुल अनुचित है। उन्होंने हरियाणा के आवंटित हिस्से का कुप्रबंधन तथा पंजाब के हिस्से को लूटने का प्रयास करने के लिए भाजपा की आलोचना की।

पंजाब के नेता के रूप में जाखड़ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए अरोड़ा ने लिखा, “पंजाब में जन्मे और पले-बढ़े व्यक्ति के रूप में क्या आप अपने राज्य के लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं हैं? इस तरह के खुलेआम शोषण पर आप चुप क्यों हैं? अब आपको फैसला करना होगा कि आप पंजाब के अधिकारों के लिए खड़े होंगे या भाजपा के पंजाब विरोधी एजेंडे की सेवा करते रहेंगे।”

अरोड़ा ने सुनील जाखड़ से केंद्र सरकार की अन्यायपूर्ण कार्रवाइयों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “आप पंजाब के अध्यक्ष के रूप में मैं आपसे 3.5 करोड़ पंजाबियों के अधिकारों की रक्षा करने का आग्रह करता हूं। पंजाब अब इस अन्याय को और बर्दाश्त नहीं करेगा।”

अरोड़ा ने पंजाब के जल अधिकारों के लिए खड़ा होने की आम आदमी पार्टी की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की तथा राज्य के हितों को कमजोर करने के किसी भी प्रयास के खिलाफ सख्त चेतावनी दी।