Parliament Security Breach: गृह मंत्रालय ने लोकसभा में आज सुरक्षा में चूक पर कमेटी गठित करने का आदेश दिया है. जांच कमेटी के अध्यक्ष सीआरपीएफ डीजी अनीश दयाल होंगे. उनके नेतृत्व में जांच जल्द शुरू होगी. अनीश दयाल के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी इस कमेटी के सदस्य होंगे, जो शीघ्रता शीघ्र जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सबमिट करेंगे.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य और विशेषज्ञ शामिल हैं.
इस बीच, पुलिस ने इस मामले में अभी तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार की है. आरोप है कि संसद में स्मोक बम कांड की पूरी साजिश गुरुग्राम में रची गई थी. सभी आरोपियों ने गुरुग्राम में आरोपी विक्की के घर पर बैठक की थी और उसके बाद संसद में हंगामा की प्लानिंग की थी.