Monday, August 25, 2025

भाजपा नेता संजय टंडन ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर दी बधाई

Date:

चंडीगढ़। Bharat Ratna to LK Advani: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान `भारत रत्न’ मिलने पर बधाई दी। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

भाजपा नेता संजय टंडन ने कहा कि पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने देश की विकास यात्रा में अनेक अटल कार्य किए। देश को समय-समय पर जटिल परिस्थितियों से निकालने के लिए उनका मार्गदर्शन अविस्मरणीय रहा है। उन्होंने कहा कि देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक लालकृष्ण आडवाणी ने जमीनी स्तर पर हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता/नेता को साथ लेकर देश हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए और बतौर उप-प्रधानमंत्री देश सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related