Monday, August 18, 2025
Monday, August 18, 2025

पाठको के लिए साइबर की चाल पर पुलिस ने चेताया!

Date:

  हैदराबाद : Cyber Tricks: (तेलंगाना) साइबर अपराधी क्रिसमस और नए साल के जश्न को निशाना बनाने के लिए नए-नए कदम उठा रहे हैं। सरप्राइज़ उपहारों और त्यौहारी प्रस्तावों का प्रचार किया जा रहा है। तेलंगाना साइबर ब्यूरो के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि क्रिसमस के मौके पर मुफ्त उपहार मिलने वाले संदेशों और फोन कॉल पर विश्वास न करें। इसी तरह, वे नए साल के नाम पर कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक सामान, फोन और अन्य घरेलू उपकरणों पर भारी ऑफर के साथ आने वाले ईमेल के लिंक पर क्लिक न करने का सुझाव देते हैं। ऐसे लिंक में साइबर अपराधी फोन और लैपटॉप में सेंध लगाते हैं

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने वायरस आने के खतरे की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमें बिना खरीदारी किए कूपन और उपहारों की प्राप्ति की पहचान करनी चाहिए, क्योंकि इससे हमारे बैंक खाते का विवरण और ओटीपी लेने और खाते में मौजूद पैसे लूटने का खतरा रहता है। संदिग्ध लिंक और संदेशों की सूचना 1930 टोल फ्री नंबर – cybercrime.gov.in पर देने की सलाह दी जाती है।
अवांछित ईमेल से दूर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 3 जगह बादल फटा:7 लोगों की मौत,

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटा...