Friday, August 29, 2025
Friday, August 29, 2025

पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने ‘युद्ध नशों  विरुद्ध’ मुहिम से पंचायतों को जोड़ने की शुरुआत डेरा बस्सी  से की

Date:


चंडीगढ़/डेरा बस्सी (साहिबजादा अजीत सिंह नगर), 20 मार्च:

पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू किए गए ‘युद्ध नशों  विरुद्ध’ मुहिम को आज उस समय बड़ा समर्थन मिला जब डेरा बस्सी  क्षेत्र के सरपंचों और पंचायतों ने विधायक कुलजीत सिंह रंधावा की पहल पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद की उपस्थिति में इस मुहिम को हर प्रकार से सहयोग देने की घोषणा की।

इस अवसर पर अपने संबोधन में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए अब कड़े कदम उठाने का समय आ गया है। उन्होंने नशा बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वे यह काम छोड़ दें या फिर पंजाब छोड़ दें। उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाकर, उनका इलाज कराकर और उन्हें पुनर्वासित कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के अवैध कब्जे वाली संपत्तियों को पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद गिराया जा रहा है ताकि ऐसे समाज विरोधी तत्वों को सख्त संदेश मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देकर बेरोजगारी को समाप्त किया जाएगा ताकि युवा रोजगार में लगें और नशों की ओर ध्यान न दें।

मंत्री सौंद ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश के 12,336 गांवों में अगले वित्तीय वर्ष में तालाबों की सफाई का कार्य पूरा कर, पानी के नमूने जांचकर इसे सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। जिन तालाबों के पानी की रिपोर्ट सही नहीं आएगी, उन्हें सींचेवाल और थापर मॉडल के तहत लाकर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों की संपर्क सड़कों का पुनर्निर्माण और आवश्यक मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा, प्रत्येक गांव में खेल का मैदान बनाया जाएगा ताकि युवाओं को खेलों से जोड़ा जा सके। उन्होंने सरपंचों से अपील की कि वे अपने स्तर पर भी पहल करते हुए गांवों के विकास के लिए वित्तीय संसाधन जुटाएं, जो प्रवासी पंजाबियों या उद्योगपतियों के सहयोग से भी संभव हो सकता है।

पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरस्ट ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नशे के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्रवाई में सभी का सहयोग आवश्यक है। विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि जब पूरे पंजाब में ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम तेजी से चल रहा है, तो ऐसे में पंचायतों को इस अभियान से जोड़ने की यह पहल डेरा बस्सी  क्षेत्र से शुरू होना शुभ संकेत है। उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र की लगभग 92 पंचायतों के लिए सरकार से 9.10 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रांट प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने मंत्री सौंद को बताया कि नशे के खिलाफ अभियान को डेरा बस्सी  क्षेत्र में भरपूर समर्थन मिल रहा है।

जिला पुलिस ने बताया कि डेराबसी के त्रिवेदी कैंप, डेरा बस्सी  और दयालपुरा, जीरकपुर में स्थित ड्रग हॉटस्पॉट्स पर लगातार छापेमारी के दौरान 21 मामलों में 52 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 15 किलो अफीम, 1 किलो 290 ग्राम कोकीन, 3 किलो गांजा, 2 किलो 700 ग्राम चरस, 118 ग्राम हेरोइन, 684 नशीली गोलियां, 13.5 लीटर शराब, 700 ग्राम भुक्की और 3.31 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। इसके अलावा, एनडीपीएस की धारा 27(ए) के तहत नशीले पदार्थों की कमाई से खरीदा गया घरेलू सामान भी जब्त किया गया है।

इस मौके पर जिला अधिकारियों के अलावा करीब 85 गांवों के सरपंच उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

7 जिलों में बाढ़, हुसैनीवाला बॉर्डर डूबा:बरनाला में छत गिरी

पंजाब के 7 जिले, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का,...

बेंगलुरु में दहेज से परेशान प्रेग्नेंट इंजीनियर ने खुदकुशी की:परिवार बोला- 150g सोना दिया,

बेंगलुरु के सुड्डागुंटेपल्या में 27 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर...

हिमाचल के चंबा में लैंडस्लाइड, 11 मौतें

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में भारी...