Thursday, August 28, 2025
Thursday, August 28, 2025

नशा और नशे के सौदागरों के खात्मे तक जारी रहेगा ‘युद्ध नशों  विरुद्ध’ – लालजीत सिंह भुल्लर

Date:

चंडीगढ़/ फरीदकोट, 7 मार्च:

कैबिनेट मंत्री स लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि “युद्ध नशों विरुद्ध” मुहिम तब तक जारी रहेगा जब तक नशा और नशे के सौदागर पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाते। उन्होंने यह बात फरीदकोट जिले के विशेष दौरे के दौरान सिविल और पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक में कही, जिसमें उन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई और नशे से पीड़ित लोगों के इलाज और पुनर्वास की जानकारी ली।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने इस अभियान को पूरी तरह से लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन को खुली छूट दी है ताकि वे नशे के व्यापार में शामिल समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर सकें और पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे नशे का कारोबार तुरंत बंद कर आत्मसमर्पण कर दें।

कैबिनेट मंत्री भुल्लर ने आम लोगों से भी इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की और कहा कि वे बिना किसी देरी के नशा तस्करों के बारे में प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को खेल, शारीरिक गतिविधियों और संस्कृति से जोड़ा जाए ताकि वे इस सामाजिक बुराई से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जी सकें।

उन्होंने आगे बताया कि नशे की चपेट में आ चुके लोगों के सही इलाज और पुनर्वास के लिए नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कारगर साबित हो रहे हैं। पंजाब सरकार ऐसे लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण भी देगी ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

कैबिनेट मंत्री भुल्लर ने कहा कि जो लोग नशे का व्यापार कर अवैध रूप से संपत्ति बना चुके हैं, उनके घर गिराए जाएंगे और उनकी अन्य संपत्तियां भी कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त की जाएंगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी नशा तस्करों की मदद करता है या उन्हें संरक्षण देता है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने पंचायती संस्थाओं से अपील की कि वे नशा तस्करों और उनके सहयोगियों का सामाजिक बहिष्कार करें और इस संबंध में पंचायतों में प्रस्ताव भी पारित करें। उन्होंने कहा कि जब तक पंजाब से नशा और नशा तस्करों का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता, तब तक पंजाब सरकार चैन से नहीं बैठेगी।

इस मौके पर विधायक स गुरदित्त सिंह सेखों और विधायक स अमोलक सिंह ने कहा कि फरीदकोट जिले में पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘युद्ध नशों  विरुद्ध’ मुहिम को जन आंदोलन बनाकर नशा तस्करों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और आम जनता के अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर मैडम पूनमदीप कौर ने जिले में इस अभियान के तहत किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि इस लहर को गली-मोहल्लों, गांवों और शिक्षण संस्थानों तक फैलाया जाएगा ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।

डी.आई.जी. अश्वनी कपूर और एस.एस.पी. डॉ. प्रज्ञा जैन ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि फरीदकोट जिले में अब तक 55 से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं और भारी मात्रा में हेरोइन, अफीम, नशीली गोलियां आदि जब्त की गई हैं।

इस अवसर पर जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन स सुखजीत सिंह ढिल्लवां, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) स नरभिंदर सिंह गरेवाल, सिविल सर्जन डॉ. चंद्र शेखर, मार्केट कमेटी के चेयरमैन अमनदीप सिंह, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन गगनदीप सिंह धालीवाल, समेत कई सरकारी अधिकारी, आम आदमी पार्टी के नेता, पुलिस एवं सिविल प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित रहे।

————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब सरकार का हेलीकॉप्टर बचाव व राहत कार्यों के लिए तैनात

कैबिनेट साथियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा पहली...