चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर भारी हंगामा शुरू हो गया है। आप और कांग्रेस की तरफ से पुरजोर विरोध किया जा रहा है। आप-कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि, मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत धक्केशाही और फर्जीवाड़े से हुई है। क्योंकि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने रिजल्ट जारी करने में निष्पक्षता और पारदर्शिता नहीं दिखाई।
आप और कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया है कि, पीठासीन अधिकारी ने वोटों की गिनती करते वक्त पार्टी चुनाव एजेंट भी नहीं बुलाये। अकेले ही वोटों की गिनती करके अवैध तरीके से 8 वोट इनवैलिड करार दिये। वोटों पर पेन से स्क्रैच मारे। ताकि बीजेपी जीत जाये। आप और कांग्रेस ने कहा कि, हम बीजेपी की इस जीत को नहीं मानते हैं और हम हाईकोर्ट का रुख करेंगे