चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर विवाद लगातार जारी है। आप और कांग्रेस का आरोप है कि, मेयर चुनाव में बीजेपी ने सरेआम धक्केशाही की और पीठासीन अधिकारी से गड़बड़ी कराके चुनाव जीत लिया। मेयर चुनाव में गड़बड़ी का यह मामला जहां एक तरफ हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। आप के सैकड़ो नेता-कार्यकर्ता और समर्थक बीजेपी मुख्यालय को घेरने के लिए निकले हुए थे। प्रदर्शन में सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान के अलावा आप के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कैंसिल होगा चंडीगढ़ मेयर चुनाव
दिल्ली प्रदर्शन में सीएम भगवंत मान ने कहा कि, अगर परमात्मा ने सब कुछ ठीक रखा तो हम सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव की लड़ाई को जीतेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 30 जनवरी को हुआ चंडीगढ़ मेयर चुनाव कैंसिल होगा और दोबारा चुनाव कराया जाएगा। जिसके बाद चंडीगढ़ की सत्ता भी आम आदमी पार्टी के पास आएगी। मालूम रहे कि, पहले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनाव के संबंध में याचिका लगाई गई थी लेकिन हाईकोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया और 3 हफ्ते के बाद अगली सुनवाई रखी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया।